नरसिंगपुर में मध्यान्ह भोजन खाने से छात्र की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, ये घटना ग्राम बरमानी के गांव की है, जहां ग्राम बरमानी के स्कूल में रोज की तरह बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया गया, लेकिन खाना खाने के दौरान 7 वर्षीय छात्र जो कक्षा दूसरी का छात्र सौरव यादव की हालत बिगड़ने लगी। ये देखकर शिक्षकों के हाथ पैर भी फूल गए इसके बाद भी शिक्षकों द्वारा छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं लाया गया इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजन स्कूल पहुंचे और छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। वहीं जिला अस्पताल डॉ केसी सोनी ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में छात्र सौरव यादव को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था जहां छात्र का उपचार जारी है वहीं जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने बताया कि इस पूरे मामले में संबंधित अधिकारियों से जांच कराई जाएगी इसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा।