उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुंदरिया से बीते दिन चोरी गई बोलेरो गाड़ी को उमरिया पुलिस ने एक आरोपी के साथ जब्त कर लिया है वही दूसरे आरोपी को पाली पुलिस ने आज गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जबकि मामले के 2 अन्य आरोपी फरार बताए गए है। बताया गया है चोरी गया वाहन मुंदरिया निवासी संजय दुबे के घर के सामने खड़ा था जिसे आरोपियों ने बड़ी चालाकी से रात्रि में चुराकर उमरिया की तरफ चले गए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्जकर आगे की कार्रवाई आरम्भ कर दी है। गौरतलब है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है जिसमे रोकथाम की मांग नगरवासियों द्वारा की जा रही है।