Coronavirus : 123 साल पुराना क़ानून करेगा इस Virus का अंत । Boldsky

Boldsky 2020-03-14

Views 103

According to the latest data released by the World Health Organization after the corona virus has been declared an epidemic, it has spread to 118 in the world. Due to this, 4614 people have died so far and 125288 people are infected all over the world. Corona's grip now ranges from the common man to the special. Let me tell you that the Spanish Minister and the UK Health Minister are also infected. Apart from this, the wife of the Prime Minister of Canada is also vulnerable. Prior to this, the principal advisor of Iran's highest leader Ayatollah Khamnai has died. The World Health Organization is constantly issuing warnings about this. After the WHO declared it an epidemic, several states in India have also declared it an epidemic. This has been done on the instructions of the Central Government. These are being done in the states under the provision of epidemic diseases Act-1897.

कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने जो ताजा आंकड़े पेश किए हैं उसके मुताबिक यह दुनिया के 118 में फैल चुका है। इसकी वजह से अब तक 4614 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे 125288 लोग पूरी दुनिया में संक्रमित हैं। कोरोना की चपेट में अब आम आदमी से लेकर खास तक है। आपको बता दें कि स्‍पेन की मंत्री और ब्रिटेन की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री भी इससे संक्रमित हैं। इसके अलावा कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्‍नी भी इसकी चपेट में हैं। इससे पहले इसकी चपेट में आने से ईरान के सर्वोच्‍च नेता अयातुल्‍ला खामनेई के प्रमुख सलाहकार की मौत हो चुकी है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन लगातार इसको लेकर चेतावनी जारी कर रहा है। डब्‍ल्‍यूएचओ द्वारा इसे महामारी घोषित किए जाने के बाद भारत के कई राज्‍यों ने भी इसको महामारी घोषित किया है। ऐसा केंद्र सरकार के निर्देश पर किया गया है। राज्‍‍‍‍‍‍यों में ये महामारी रोग अधिनियम-1897 के प्रावधान के तहत किया जा रहा है।

#Coronavirus #CoronavirusPrecaution

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS