New Zealand pacer Lockie Ferguson has been placed under isolation after complaining of a sore throat at the end of the 1st ODI against Australia at Sydney Cricket Ground on Friday. Lockie Ferguson has been placed in isolation at the team hotel for the next 24hrs after reporting a sore throat at the end of the first ODI," a New Zealand Cricket spokesman said.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे खेलने के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन को भी कोरोना की जांच के लिए भेजा गया है। सिडनी में खेले गए मैच के बाद फर्ग्यूसन ने गले में खराश की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद उन्हें दिशानिर्देशों के तहत टीम से अलग कर दिया गया और उनका सैंपल भी जांच के लिए भेज दिया गया। फिलहाल उनकी फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है, इसके बाद ही आगे के कदम उठाए जाएंगे।
#LockieFerguson #Coronavirusthreat #AUSvsNZ