Saurashtra’s turn to be crowned winners as they lifted the Ranji Trophy 2019-20 title following a hard-fought final against Bengal at their home ground. The Saurashtra team won the Ranji Trophy for the first time on Friday. The final match with Bengal was held in Rajkot. According to the rule, Saurashtra won on the basis of first innings lead.
70 साल पहले बनी सौराष्ट्र टीम ने शुक्रवार को पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता। बंगाल के साथ राजकोट में हुआ फाइनल मुकाबला ड्रॉ रहा। नियम के मुताबिक, पहली पारी में बढ़त (44 रन) के आधार पर सौराष्ट्र को जीत मिली। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 425 और दूसरी में 4 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए, जबकि बंगाल की पूरी टीम पहली पारी में 381 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मैच के बाद सौराष्ट्र के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने कहा की ये मेरी जिंदगी के सबसे अहम पलों में से एक है।
#RanjiTrophy2019-20 #Saurashtra #CheteshwarPujara