मध्य प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच सपा नेता रहे अमर सिंह का वीडियो सामने आया है। फेसबुक पेज पर अमर ने वीडियो शेयर कर कमलनाथ और दिग्विजय को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा- इन दोनों ने ही माधवराव सिंधिया को मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया था। उपेक्षा के कारण ही ज्योतिरादित्य को कांग्रेस छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।