फैक्ट चेक डेस्क. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे लेकिन अभी तक प्रदेश में सरकार नहीं बन पाई है। तय नहीं हो पा रहा है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? हालांकि इन्हीं सबके बीच सोशल मीडिया में कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ऐसी ही शिवसेना के आदित्य ठाकरे की एक वायरल इमेज में दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री बनने के लिए उन्होंने अजमेर शरीफ की दरगाह में पहुंचकर शीश नवाए। एक पाठक ने हमें यह फोटो पुष्टि के लिए भेजी। जानिए इसकी हकीकत।