कॉन्ग्रेस और बीजेपी में चल रही उठापटक के बीच आज बेंगलुरु में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेसी विधायकों के साथ हुई अभद्रता के चलते इंदौर के गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय पर बेंगलुरु में हुए घटनाक्रम को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा का गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय पर पुतला दहन किया गया। दरअसल मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मंत्री जीतू पटवारी कांग्रेस विधायक मनोज चौधरी के पिता नारायण चौधरी जी को उनके बेटे से बात करने के लिए बेंगलुरु गए थे। इस दौरान मंत्री जीतू पटवारी कांग्रेस विधायक लखन सिंह और मनोज चौधरी उनके पिता नारायण चौधरी के साथ धक्का-मुक्की की गई और बंधक बनाकर गिरफ्तार किया गया। इसी के विरोध स्वरूप आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा का पुतला जलाया। साथ ही उन्होंने कमलनाथ सरकार पर अपनी आस्था बताते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार यथावत रहेगी और बीजेपी के दलालों को मुंह की खानी पड़ेगी। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक मुख्यमंत्री येदुरप्पा के खिलाफ नारेबाजी की और कमलनाथ, राहुल गांधी सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए।