शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद मे आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सेठ सिया राम इंटर कॉलेज की कॉलेज इकाई और नगर टीम ने कालेज में व्याप्त शैक्षिक अव्यवस्थाओं के कारण कालेज प्रबंधन व प्रधानाचार्य का मुख्य चौराहे पर पुतला फूंका। पुतला फूंकने के दौरान पुलिस ने पुतला छीनने का भी प्रयास किया। लेकिन एबीबीपी कार्यकर्ताओ ने पुतले फूंक दिया। इस मौके परअभी भारद्वाज ,रतन भारद्वाज, मोनू शुक्ला आदित्य भारद्वाज ,अमन द्विवेदी, आशीष शर्मा ,रिंकू मिथुन ,संजय ,राज ठाकुर ,राजा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।