सुवासरा विधानसभा से उठती सत्ता की लहर जिस प्रकार मध्य प्रदेश की सत्ता को डगमगाए हैं। वही के भाजपा पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जो वादे किए थे, वह पूर्ण ना होने की वजह से त्रस्त हुए विधायक हरदीप सिंह डंक ने इस्तीफा दिया। मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बन रही है, वह अपने एजेंडे पर काम करेगी। पूर्व विधायक ने बताया कि विकास के मामले में वैसे ही मध्य प्रदेश सरकार 15 सालों से आगे रही है।