शहर की संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने के लिए रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर को ऐतिहासिक बनाने की कवायद की जा रही है। इस कड़ी में नगर निगम भी गैर संचालकों को टैंकर उप्लब्ध करवाने जा रहा है। यह पहली मर्तबा रहेगा जब निगम गैरों में टैंकर उपलब्ध कराएंगा। इन टैंकरो से पानी की बौछारें होंगी और हुरियारे रंगपंचमी का मजा ले सकेंगे। इसके साथ ही टंकियो को भी भर कर पानी सप्लाई करने की योजना बना ली गई है। शहर में रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर को लेकर निगम ने प्लानिंग शुरू कर दी है। पहली मर्तबा गेर में निगम के टैंकर दौड़ते दिखाई देंगे। 14 मार्च को निकलने वाली गैर में पानी की भरपुर बौछारें की जाएगी। साथ ही गैर से लौटकर घर जाने पर भी भरपूर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। दोपहर 2 से 4 बजे तक निगम पानी देगा। इसके लिए पूरा प्लान तैयार हो चुका है। गौरतलब है कि इस गेर को विश्व धरोहर में शामिल कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यूनेस्को से भी बात की गई है।शहर के साथ बाहर से आने वाले भी एकत्रित होकर गैर में शामिल होने राजवाड़ा पहुंचते हैं और यहां पर मौजूद लाखों लोग एक साथ होली खेलते हैं। हालांकि निगम आयुक्त आशीष सिंह का कहना है कि इस बार कम समय होने के कारण आने वाले पर्यटकों के लिए गैर मार्ग की छतों पर विशेष व्यवस्था नहीं की जा पा रही है, लेकिन गैर को सफल बनाने की कवायद जरूर की जा रही है।