मंदसौर। कोरोना वायरस का डर भारत में भी देखने को मिल रहा है जिसका सीधा असर होली के त्यौहार पर भी पड़ा है। अधिकांश लोगों को पता है कि के होली के समय गुलाल और पिचकारिया ज्यादातर चीन से ही आती हैं और चीन से ही कोरोना वायरस की उत्पत्ति हुई है। इसलिए इस बार रंग और पिचकारी से ग्राहक अच्छे खासे परहेज करते दिख रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल लगभग 40 से 50% व्यापार में कमी आई है। जिसका सीधा कारण वर्तमान में चल रहा कोरोना वायरस का प्रकोप है। ग्राहक भी कोरोना वायरस से बचने के लिए सूखी होली को ही प्राथमिकता दे रहे हैं एवं बच्चों को भी सूखी होली खेलने के लिए ही हर्बल गुलाल दे रहे हैं। हर्बल गुलाल की मांग इस समय मार्केट में ज्यादा है फिर भी कहीं-कहीं बच्चों को जिद करते देखा जा सकता है। आखिर बच्चे बच्चे ही होते हैं। फिर भी कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है सतर्कता ही इसका सबसे बड़ा इलाज है।