ग्राहकों के इंतजार में सजी रंग व पिचकारी की दुकाने

Bulletin 2020-03-08

Views 12

अयोध्या जिले में होली पर्व पर ग्राहकों के इंतजार में सजी रंग व पिचकारियों की दुकाने।बाजार हुए गुलजार। देर शाम तक बाजार में खरीदारों की भीड़ रही। वहीं, स्कूल व कॉलेजों के साथ सरकारी-प्राइवेट दफ्तरों में इतवार की छुट्टी रही। होलिका दहन व होली को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी अंतिम दौर में है। नगर पंचायत बीकापुर में *बाजार में दिखी चहल-पहल: होली आते ही बाजार में खरीदार उमड़े होली में घर-घर गुझिया, चिप्स-पापड़ व अन्य पकवान बनाने की तैयारियां जोरों पर। व्यवसाई अभिषेक कसौधन ने होली की तैयारियों पर बिकने वाले रंगों के बारे में बताया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS