South Africa swept a second successive home series against Australia, and extended their winning streak to 11 out of the last 12 ODIs against this opposition, with a dominant performance in Potchefstroom. After beating Australia 5-0 in 2016, and 2-1 in Australia in 2018, South Africa won 3-0 under new white-ball captain Quinton de Kock to end their home summer on a high.
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और सीरीज के आखिरी वनडे में 27 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से जीत दर्ज कर ली। इसी के साथ ही मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का तीन मैचों की सीरीज में क्लीनस्वीप कर दिया।मैच के बाद 84 रन की पारी खेलने वाले स्मट्स को मैन ऑफ दी मैच और क्लासेन को मैन ऑफ दी सीरीज का अवार्ड दिया गया। बता दें कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी-20 सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी।
#AUSvsSA #3rdODI #MatchHighlights