आगरा में जलियांवाला हत्याकांड के 100 वर्ष पूर्ण होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा खंदारी परिसर से लेकर पूरे आगरा शहर में झांकी निकाली गईं. वहीं इस झांकी में भारत माता की झांकी के साथ जलियांवाला बाग की मिट्टी रखी गई है. जिसे पूरे आगरा शहर में घुमाया गया. इस झांकी में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की और जलियांवाला बाग हत्याकांड को याद किया गया.