इंदौर के सांवेर रोड स्थित अरविंदो अस्पताल के सर्विस रोड पर आज निगम के अमले ने मुहीम चलाई। यहां फुटपाथ पर कब्जा कर अवैध गुमटियां संचालित करने वालों के खिलाफ निगम ने कार्रवाई की और फुटपाथ को कब्जा मुक्त करवाया। दरअसल सांवेर रोड पर अरविंदो तक सर्विस रोड की आड़ में छोटी गुमटियों के साथ बड़ी दुकानें बना कर संचालित की जा रही थी। इन दुकानों के कारण क्षेत्र में आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती थी। इसी के मद्देनजर आज निगम के अमले ने यहाँ कार्रवाई को अंजाम दिया। हालांकि कार्रवाई के दौरान निगम अधिकारियों को दुकानदारों के विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन किसी दवाब प्रभाव के निगम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। गौरतलब है कि सर्विस रोड पर कुछ समय पहले भी निगम द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है। बावजूद इसके रातो रात यहां गुमटिया लग जाती है।