प्रदेश के मुखिया कमलनाथ के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जिला और निगम प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर भूमाफिया बॉबी छाबड़ा के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। पहले चरण में भू-माफिया बॉबी छाबड़ा के महालक्ष्मी नगर स्थित ऑफिस को निगम ने बुलडोजर चलवाकर जमींदोज करवाया। यहां भूमाफिया ने ऑफिस की निगरानी के लिए एक महिला को अवैध कमरा बना कर काम दिया था, कार्रवाई से पहले निगम के अमले ने महिला के मकान से सामान को बाहर निकाला, बाद में निगम के अमले ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया। निगम के उपायुक्त महेंद्र सिंह ने बताया कि इसी ऑफिस से बॉबी छाबड़ा जमीनों से जुड़ी हेरा फेरी करता था और अन्य अवैध गतिविधियां भी इसी ऑफिस से संचालित की जाती थी। आईडीए की जमीन होने के बावजूद यहां बॉबी छाबड़ा की वजह से अब तक बसाहट नहीं हो पाई है और उक्त जमीन भी दयनीय स्थिति में पहुंच गई है।