There is an atmosphere of fear in the minds of investors after the Yes Bank financial crisis. However, the government has assured the public that no money will be lost. The government is bringing a re-structuring plan for Yes Bank. In these circumstances, Yes Bank founder Rana Kapoor has made a strange statement. Rana Kapoor has talked to many business groups. During this time, he has said that I have not been active in the bank for the last 13 months, so I have no idea what is going on.
यस बैंक के वित्तीय संकट में घिरने के बाद निवेशकों के मन में डर का माहौल है. हालांकि सरकार ने जनता को भरोसा दिलाया है कि किसी का पैसा नहीं डूबेगा. सरकार यस बैंक के लिए री-स्ट्रक्चरिंग प्लान ला रही है. इन हालातों में यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर का अजीबोगरीब बयान आया है.राणा कपूर ने बिजनेस कई ग्रुप से बात की है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि मैं पिछले 13 महीने से बैंक में सक्रिय नहीं हूं, ऐसे में मुझे कोई आइडिया नहीं कि क्या चल रहा है.
#YESBankCrisis #RanaKapoor #RBI