Yes Bank founder Rana Kapoor 11 मार्च तक ED की Custody में |Top news| वनइंडिया हिंदी

Views 260

On the occasion of Womens Day, President Ramnath Kovind has honored women with the Nari Shakti Puraskar to give success to the success of women. Yes Bank founder Rana Kapoor has increasing difficulties. Sessions court of Mumbai has sent him to the custody of the Enforcement Directorate till March 11 in the case of money laundering. Union Law Minister Ravi Shankar Prasad said that the loans that led to this situation of Yes Bank were given when the Prime Minister of the country was Dr. Manmohan Singh and Finance Minister P. Chidambaram. Several important decisions were taken after a meeting convened on Sunday in the task force headed by Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal regarding the Corona virus. Corona virus cases are increasing in India. So far, 39 cases have been reported in the country. A hearing was held in Allahabad High Court on the posting of posters of accused of violence in Lucknow. The Allahabad High Court has stayed the recovery notice issued by ADM Bijnor after violent protests against the Citizenship Amendment Act.

महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने दम पर कामयाबी का परचम लहराने वाली महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया है. येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मुंबई की सेशंस कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उन्हें 11 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिन कर्जों की वजह से येस बैंक की ये स्थिति हुई है वो लोन तब दिए गए जब देश के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम थे. कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बनी टास्क फोर्स में रविवार को बुलाई गई बैठक के बाद कई अहम फैसले लिए गए. भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. देश में अब तक 39 मामले सामने आ चुके हैं. लखनऊ में हिंसा के आरोपियों के पोस्टर लगाए जाने को लेकर रविवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद एडीएम बिजनौर की ओर से जारी की गई रिकवरी नोटिस पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है. CBI ने गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी की 2018 में बागपत जिला जेल में हुई हत्या के मामले की जांच का जिम्मा संभाल लिया है. ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रनों से हरा दिया और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form