Harbhajan Singh has picked his yesteryears teammates Virender Sehwag, Rahul Dravid and Sachin Tendulkar in his all-time best Test XI. Harbhajan picked 11 red-ball players from the ones he has played with or against during his international playing career.
भज्जी ने अपनी बेस्ट टेस्ट टीम का एलान किया। उन्होंने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर वीरेंद्र सहवाग और मैथ्यू हेडेन को चुना है। तीसरे नंबर के लिए उन्होंने राहुल द्रविड़ को चुना है।अपनी टीम में नंबर चार के लिए उन्होंने सचिन तेंदुलकर को चुना जबकि पांचवें नंबर पर उन्होंने ऑल राउंडर जैक कैलिस को रखा है। भज्जी ने अपनी टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर शॉन पोलाक, वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा को चुना है जबकि स्पिनर के तौर पर उन्होंने सिर्फ शेन वार्न को अपनी टीम में शामिल किया है।
#HarbhajanSingh #AlltimebestTestXI #BestTestXI