Sachin Tendulkar sacrificed opening place for Virender Sehwag says Ajay ratra|वनइंडिया हिंदी

Views 74

Former India cricketer Ajay Ratra believes that the credit for Virender Sehwag's promotion as India opener should be shared between Sourav Ganguly and Sachin Tendulkar. During an interaction with Hindustan Times, Ratra revealed that Sachin was doing well as an opener but offered to bat at number four so that Sehwag could open with Sourav Ganguly for that left and right combination. If Sachin hadn’t agreed then Viru probably would have had to bat lower. He wouldn’t have got the chance to open in ODIs and the story could have been a lot different,” he said.

इस बात में कोई शक नहीं है कि सौरव गांगुली ने वीरेंदर सहवाग को बनाया है. उन्हें मौका दिया और सहवाग को बड़ा प्लेयर बनने में उन्होंने मदद की. अगर सौरव गांगुली ने होते तो शायद कब का सहवाग टीम से बाहर हो जाते और गायब हो जाते. गांगुली को सहवाग की काबिलियत पता थी. इसलिए उन्होंने इस दिग्गज ओपनर बल्लेबाज को चांसेज खूब दिए थे. पर टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा ने कुछ अलग ही बात इस पर कही है. अजय रात्रा के मुताबिक सहवाग को बड़ा प्लेयर बनाने के लिए खुद सचिन तेंदुलकर ने बड़ी कुर्बानी दी थी. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में रात्रा ने बताया कि जब सहवाग को वनडे में ओपनिंग देने की बात चल रही थी.

#SachinTendulkar #VirenderSehwag #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form