n a fair share of luck and an unbeaten run in the group stage propelled India into their maiden Women's T20 World Cup final after their first semi-final clash against England was washed out here at the Sydney Cricket Ground on Thursday (March 5). Persistent rain since morning delayed the toss and eventually, the semifinal was called off without a ball being bowled, taking Indians into the summit clash and leaving England players in tears.
बिना सेमीफाइनल खेले टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है. बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा. इंग्लैंड के लिए काफी निराशाजनक पल रहा. क्योंकि कोई भी टीम बिना सेमीफाइनल खेले ही वर्ल्डकप से बाहर होना नहीं चाहेगी. लेकिन, नियम तो नियम है. ग्रुप ए में आठ अंकों के साथ टीम इंडिया टॉप पर काबिज थी. इसलिए, ग्रुप टॉपर होने का फल भारत को खूब मिला. और टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई. ये पहला मौका है, जब भारतीय टीम महिला टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंची है. हालांकि, इससे हरमनप्रीत कौर खुश नहीं है. मैच नहीं होने की वजह से भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर निराश हैं.
#TeamIndia #HarmanpreetKaur #T20WC2020