We've been to four cities, met 10 teams and watched exhilarating matches aplenty as the ICC Women's T20 World Cup 2020 lived up to its billing as the most entertaining and competitive tournament yet. Now two weeks later, we are left with the two sides who will battle it out for the title of Women's T20 world champions at the MCG - Australia and India. India progressed as the top-ranked team in Group A following a semifinal washout against England and their unbeaten run in this year's tournament makes the finale tough to call.
भारत और ऑस्ट्रेलिया कल यानी 8 मार्च को विश्वकप फाइनल खेला जाएगा. महिला टी20 विश्वकप का खिताबी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. मेग लेनिंग और हरमनप्रीत कौर की टीम आमने-सामने होंगी. जहाँ, ऑस्ट्रेलिया की टीम पांचवीं बार विश्व चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी. तो टीम इंडिया पहली बार खिताब जीतने के लिए उतरेगी. दोनों टीमों के लिए बड़ा मौका है. ऐतिहासिक एमसीजी यानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ये मैच खेला जाएगा. दबाव दोनों टीमों पर काफी ज्यादा है. ऑस्ट्रेलिया अपने घर में पहली बार विश्वकप फाइनल खेल रहा है. तो वहीं, भारत का ये बीते तीन सालों में दूसरा फाइनल मैच होगा.
#AUSvsIND #HarmanpreetKaur #MegLanning