After the hostel fees in JNU, now the education fee has also been increased significantly. The JNU administration has doubled the fees in the 2020-21 academic year. Where last year the fees for MPhil and PhD students was Rs 295 per semester, it has been increased to Rs 780 per semester. Similarly, fees for postgraduate and graduate students have been increased from Rs 283 per semester in 2019-20 to Rs 768 per semester in 2020-21.
जेएनयू में हॉस्टल फीस के बाद अब एजुकेशन फीस में भी काफी वृद्धि कर दी गई है. JNU प्रशासन ने 2020-21 शैक्षणिक वर्ष में फीस को डबल से अधिक कर दिया है. जहां पिछले साल MPhil और PhD छात्रों के लिए फीस 295 रुपये प्रति सेमेस्टर थी, उसको बढ़ाकर 780 रुपये प्रति सेमेस्टर कर दिया गया है. इसी तरह, पोस्टग्रेजुएट और ग्रेजुएट छात्रों के लिए फीस 2019-20 में प्रति सेमेस्टर 283 रुपये से बढ़ाकर 2020-21 में प्रति सेमेस्टर 768 रुपये कर दी गई है.
#JNU #Feeshike #Educationfees