कैराना। आर्यपुरी देहात के ग्राम प्रधान के आवास पर स्वास्थ्य शिविर के दौरान लोगों की निःशुल्क हेपेटाइटिस-सी की जांच की गई। इस दौरान 12 मरीज पाॅजिटिव पाए गए। बुधवार को आर्यपुरी देहात के ग्राम प्रधानपति चैधरी सत्तार हसन की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोेजन किया गया। इस अवसर पर लैब टैक्नीशियन डाॅ. दिलशेद चैधरी व सहयोगी डाॅ. तसव्वुर चैधरी द्वारा लोगों की हेपेटाइटिस-सी की जांच की गई। इस एक दिवसीय शिविर में करीब 60 लोगों ने अपनी जांच कराई, जिनमें 12 मरीज पाॅजिटिव पाए गए। ग्राम प्रधानपति सत्तार हसन ने बताया कि हेपेटाइटिस-सी जैसी प्राणघातक बीमारी पैर पसार रही है, जिसको देखते हुए उनकी ओर से निःशुल्क शिविर लगाया गया। भविष्य में भी वह जनहित के लिए इस प्रकार शिविर लगाए जाते रहेंगे।