कैराना। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत आने वाली धनराशि में स्वंय को अपात्र बताते हुए एडवोकेट ने जिलाधिकारी शामली को पत्र देकर खाते से धनराशि की रिकवरी कराने की गुहार लगाई है। मंगलवार।को तहसील सभागार कक्ष में उस समय सन्नाटा छा गया जब एडवोकेट गोविंद ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का अपात्र बताते हुए सरकारी धनराशि को वापिस कराने की गुहार लगाई। जैसे ही गोविंद सिंह ने जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर को पत्र सौंपा तो सभागार कक्ष में मौजूद अधिकारी तथा कर्मचारीगण हैरान रह गए, क्योंकि गोविंद सिंगज जिस योजना का स्वंय को अपात्र बताकर सरकारी धनराशि की रिकवरी के लिए कह रहे है, उस योजना का लाभ लेने के किसानों में होड़ लगी हुई है। गोविंद सिंह के इस कार्य की न सिर्फ सभागार कक्ष में प्रशंसा हुई बल्कि यह कारनामा नगर में भी चर्चा का विषय बना रहा।