Nirbhaya case: Convicts lawyer in Nirbhaya case AP Singh is not only known for his controversial remarks on gender-related crimes but has been repeatedly condemned for using loopholes in the law to defer execution of death penalty. Supreme Court dismissed one of the convicts of 2012 Delhi gangrape case, Pawan Gupta’s curative petition on March 02, a day before scheduled hanging of the four convicts. The petition had sought commutation of his death penalty to life imprisonment.
निर्भया केस में दोषियों के वकील एपी सिंह एक बार फिर दोषियों को फांसी टलवाने में कामयाब हो गए। दरअसल, एपी सिंह के कानूनी दांव पेच के चलते ही निर्भया के चारों दोषी विनय कुमार शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, मुकेश सिंह और अक्षय ठाकुर कई महीने से फांसी से बचते आ रहे हैं। सोमवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में भी यही हुआ, जब उन्होंने अपने कानूनी दांवपेच से मंगलवार सुबह होने वाली चारों दोषियों की फांसी की सजा टल गई है। आइये जानते हैं एपी सिंह के बारे, जिनकी कानूनी पैंतरेबाजी से निर्भया के दोषी अब तक फांसी से बचते रहे हैं।
#Nirbhayacase #APSingh #deathwarrant