ICC Women's T20 WC 2020: India, Australia, England and South Africa in semi-finals | वनइंडिया हिंदी

Views 374

ICC Women's T20 WC 2020: India, Australia, England and South Africa in semi-finals. The ICC Women's T20 World Cup 2020 is being played in Australia. 4 teams playing in the semi-finals of this women's tournament have been decided. 4 teams including India and host Australia to play the semi-finals of the ICC Women's T20 World Cup Got a ticket. However, who will clash with which team, it will be known after the last league match. The Indian team entered the semi-finals for the first time in this season of the Women's T20 World Cup.

ऑस्ट्रेलिया में आइसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 खेला जा रहा है...इसी महिला टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में खेलने वाली 4 टीमों का फैसला हो गया है...भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया समेत 4 टीमों को आइसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलने का टिकट मिला है...हालांकि, कौन किस टीम से भिड़ेगा, ये आखिरी लीग मैच के बाद पता चल पाएगा...वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के इस सीजन में सबसे पहले भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था...27 फरवरी को न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय महिला टीम इस ग्लोबल टूर्नामेंट के फाइनल फोर में पहुंची थी, जबकि इसके 4 दिन बाद यानी एक मार्च को साउथ अफ्रीका की टीम ने आइसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी...इसी दिन इंग्लैंड की टीम ने भी टॉप 4 में अपना पैर जमा लिया था...

#WomensT20IWC2020 #T20IWCSemiFinalists #ICC

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS