शामगढ़ -मंदसौर जिले के शामगढ़ में वन विभाग द्वारा जंगली जानवरों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से चारों ओर वाल बाउंड्री कर रखी है उस वॉल बाउंड्री को भी जंगली जानवर नीलगाय कूदकर दूसरी ओर चली जाती है और खेतों में जाकर खेती को नुकसान पहुंचाती है फसलों को बर्बाद करती है यह नीलगाय एक साथ 30 40 के झुंड में रहती है और यदि कोई अकेला व्यक्ति इनको भगाने की कोशिश करता है तो यह जगंली नीलगाय उसके पीछे भागती है जंगली नील से खेती में बहुत नुकसान होता है और इस क्षेत्र में लगातार जंगली नील गायों की तादाद बढ़ती दिखाई देने लगी है अगर प्रशासन द्वारा इन जंगली नील गायो पर रोक नहीं लगाई तो आने वाले समय में यह जंगली नीलगाय किसानों के लिए सिर दर्द साबित होगी।