Jasprit Bumrah refused to put the blame on batsmen despite their flop show in Christchurch Test so far,Jasprit Bumrah doesn't want to indulge in a blame game which he believes is an exercise in futility.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में उनकी टीम का पूरा फोकस मेजबान टीम पर लगातार दबाव बनाए रखने पर होगा. बुमराह ने कहा कि टीम की खराब बल्लेबाजी के लिए बल्लेबाजों पर दोष मढ़ना ठीक नहीं होगा।
#INDvsNZ #2ndTest #JaspritBumrah