पन्ना जिले की अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत हो गई और 1 घायल हो गया। पहला सड़क हादसा करीब रात्रि 10:30 बजे पन्ना अमानगंज रोड का है, जहां पिपरवाह का रहने वाला विशालिया चौधरी उम्र 52 वर्ष को श्री मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। तो वहीं दूसरी ओर करीब 10: 45 पर अमानगंज कटनी मार्ग पर यादव ढाबा के पास इटोरी मोड़ पर एंबुलेंस गाड़ी जननी 108 को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें बमोहरी निवासी जालम चौधरी 50 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। व एंबुलेंस ड्राइवर अशोक चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है की जननी गाड़ी इटोरी से डिलीवरी का इवेंट लेकर अमानगंज को आ रही थी, तभी कटनी की ओर जा रही ट्रक ने 108 गाड़ी को टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला। जिससे अब पीड़ित परिवार वाले दोनों सड़क हादसों को एक ही वाहन का सड़क हादसा बता रहे हैं। परिवार वालों का कहना है की उसी ट्रक वाले ने पिपरवाह में हादसा किया, जिसमें हड़बड़ाहट में भागते हुए 108 को पुलिस की गाड़ी समझकर ठोक दिया। जिससे हमारे परिवार की मुखिया की मौत हो गई।