झाँसी जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र के खेरा मोहल्ले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां निजी कारणों के चलते नगर पंचायत मोंठ में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मी जितेंद्र सिंह ने अपने 12 साल के बेटे और पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद खुदको फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि कई दिनों से परिवार मानसिक तनाव से जूझ रहा था, जिसके चलते शनिवार शाम नौकरी से घर आये जितेंद्र ने पहले अपनी पत्नी और बारह साल के बेटे का गला घोंटकर हत्या की और उसके बाद खिड़की के जंगल से लटक कर खुद भी फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर घटनास्थल पर संबंधित थाने की पुलिस सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। जहां उन्होंने घर का गेट तोड़कर फंदे से लटक रहे व्यक्ति को नीचे उतारा, वहीं कमरे में पड़े तखत पर उसकी 30 वर्षीय पत्नी और 12 वर्षीय पुत्र का शव पड़ा मिला। सामूहिक रूप से की गई हत्या और आत्महत्या के स्पष्ट कारण क्या थे इसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है। दूसरी ओर पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।