गोंडा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों के मस्तिष्क का विकास होता है । जो आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है ।बच्चे ही देश के भविष्य होते हैं अच्छी शिक्षा से अच्छे व्यक्तित्व एवं राष्ट्र का निर्माण होता है उक्त बातें कंपोजिट विद्यालय रज्जनपुर मे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी अनिल झा ने कहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री झा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की । इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि एनपीआरसी धर्मराज व राम अवतार ने भी लोगों को संबोधित किया ।जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत, राष्ट्रगीत, नाटक, एकांकी , प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय रजनपुर प्रथम, द्वितीय , प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर खुर्द , भवानीपुर खुर्द खास, प्राथमिक विद्यालय मौशमशाबाद, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रजनपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मौसम शाहबाद, के बच्चों ने प्रतिभाग किया । संचालन पवन सोनी ने की। इसमें ग्राम प्रधान जगन्नाथ ,धर्मेंद्र पटेल , राधेश्याम, विपिन कौशिक , प्रवीण ,ज्योति शर्मा , मांडवी श्रीवास्तव ,संगीता सोनी, अर्चना, राजेश तिवारी ,अश्विनी शुक्ला, अटल बिहारी उपस्थित रहे।