Womens T20 WC 2020 : Radha Yadav traps Chamari Athapaththu with a beauty| वनइंडिया हिंदी

Views 53

Chamari Athapaththu has fallen to a rank long-hop. Athapaththu could have deposited it anywhere. She rocked back and pulled hard, but ended up hitting it straight down deep square leg's throat. Pandy didn't have to move an inch. The Indians are cock-a-hoop as this is a big wicket. Radhav Yadav traps the Big fish and Sri Lanka is on backfoot.

दुनिया की सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक चमारी अट्टापट्टू को राधा यादव ने अपनी जाल में फंसा लिया. छक्का खाने के बाद भी राधा यादव ने उसी तरह की गेंद पर चमारी अट्टापट्टू को फंसाया. श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू 33 रन बनाकर आउट हुई. चमारी अट्टापट्टू के रूप में भारत को एक बड़ी सफलता मिली. और इसका श्रेय राधा यादव को जाता है. दरअसल, श्रीलंका की पारी के 9वे ओवर में राधा यादव गेंदबाजी कर रही थी. ओवर की दूसरी गेंद पर चमारी अट्टापट्टू मिड विकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया. इसके बाद अगली गेंद राधा यादव ने ऑफ़ स्टंप के बाहर फेंकी. जिसे डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का जड़ना चाहती थी चमारी अट्टापट्टू.

#RadhaYadav #WC2020 #ChamariAthapaththu

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS