T20 WC 2020, IND vs SL : Radha Yadav, Shafali, 3 players shine in Team India's win | वनइंडिया हिंदी

Views 45

India thrashed Sri Lanka by 7 wickets to register their 4th straight in the tournament. Radha Yadav picked a 4-wicket haul while Shafali Verma scored 47 runs to guide India to a win in Melbourne. Verma smashed seven fours and a six in her brisk knock as India completed the chase of 114 with 32 balls to spare and enter the semifinals with an all-win record. It was India's 4th straight win in the tournament.

महिला टी20 विश्वकप में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी है. लगातार चौथे मैच में टीम इंडिया जीत हासिल कर ली है. ग्रुप ए में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले खेला गया था. जहाँ, टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात दे दी. इसी के साथ ही भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है. भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है. श्रीलंका को हराकर भारत ने अपने ग्रुप के सभी मैच जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह पक्की कर ली है. भारतीय महिला टीम ग्रुप मैचों में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को मात देकर 2020 टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अब तक अजेय है. खैर, बात करते हैं भारत की इस जीत के उन 3 सितारों के बारे में.

#TeamIndia #ShafaliVerma #RadhaYadav

Share This Video


Download

  
Report form