सीएम योगी आदित्यनाथ का शामली दौरा जनता को मुश्किलों से निजात दिलाने का काम कर रहा है। जिले में अधिकारियों के निर्देश पर सड़कों पर मौजूद गड्ढ़ों को भरने का काम शुरू हो गया है, जिससे जनता को गड्ढ़ायुक्त सड़कों से राहत मिलने की उम्मीद है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालते ही जनता से सड़कों को गड्ढ़ामुक्त कराने का वायदा किया था, लेकिन अधिकारियों की नाफरमानी के चलते सड़कों पर मौजूद गड्ढे अभी भी लोगों की परेशानी बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इन गड्ढ़ों की बदौलत वाहनों में तो नुकसान होता ही है, लेकिन कई बार लोगों की जान भी चली जाती है। फिलहाल सीएम योगी आदित्यनाथ के शामली दौरे के मद्देनजर अधिकारियों ने इस गड्ढ़ों पर नजर दौड़ानी शुरू कर दी है। इसके तहत एनएचआई के ठेकेदार को शामली की सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने का जिम्मा सौंपा गया है। ठेकदार साजो सामान के साथ सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने के काम में जुटते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि बड़े नेताओं के आगमन के दौरान ही अधिकारियों को जनता की परेशानियों का ध्यान आता है। सीएम ने कुर्सी संभालते ही सड़कों के गड्ढे भरने के आदेश दिए थे, लेकिन जिले की सड़कों पर इन आदेशों पर सही तरह से अमल होता नही दिख रहा है।