A biker tried to breach the security cordon of President Ram Nath Kovind’s motorcade outside Raj Bhavan on Friday. He was later identified as Faizan, a resident of Kantatoli.Police has registered a case by taking the young man into custody. Police is investigating the case.
रांची में सीयूजे के दीक्षांत समारोह में जाने के लिए शुक्रवार को राजभवन से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला निकलनेवाला था. लेकिन 10 मिनट पहले, 4 बजे रणधीर वर्मा चौक का सिग्गल तोड़ता हुआ एक बाइक सवार तेजी से अलर्ट जोन के रास्ते में दाखिल हो गया। पुलिस के रोकने पर युवक ने भागने की कोशिश. इस दौरान युवक बैरियर से टकराकर गिर गया।पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
#Ranchi #President #Ramnathkovind