The budget session of Parliament started on Friday. Beginning the session, President Ramnath Kovind addressed the joint session. Beginning the address, the President first mentioned several crises including the Corona that came last year, tensions at the border. With this, the President said that despite so many crises, the country stood strong. The President said that no matter how big the challenge is, neither we will stop nor India will stop. The President, in his address, condemned the violence in Delhi and the dispute over the Red Fort on Republic Day.
संसद का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया. सत्र की शुरुआत करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संयुक्त सत्र को संबोधित किया. अभिभाषण की शुरुआत करते हुए राष्ट्रपति ने सबसे पहले पिछले साल आई कोरोना, सीमा पर तनाव समेत कई संकटों का जिक्र किया. इसके साथ ही राष्ट्रपति ने कहा कि इतने संकटों के बावजूद देश मजबूती से खड़ा रहा. राष्ट्रपति ने कहा कि चुनौती कितनी ही बड़ी क्यों न हो, न हम रुकेंगे और न भारत रुकेगा. राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई हिंसा और लाल किले पर हुए विवाद की निंदा की
#RamnathKovind #BudgetSession2021 #oneindiahindi