शामली सीएचसी पर बनाए गए आयुष्मान भारत वार्ड की तस्वीर बदलने वाली है। सीएमओ ने सीएचसी का निरीक्षण करते हुए इसके लिए प्रभारी चिकित्सक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। इस वार्ड में प्राईवेट अस्पतालों जैसी सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश सीएमओ द्वारा दिए गए हैं। शनिवार को सीएमओ संजय भटनागर ने सीएचसी शामली का निरीक्षण किया। उन्होंने डाक्टरों की उपस्थित और स्टॉफ की कार्यशैली की समीक्षा भी की। सीएमओ सीएचसी पर आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए गए आयुष्मान वार्ड में भी पहुंचे। सीएमओ डाॅ संजय भटनागर ने वार्ड का निरीक्षण करते हुए सीएचसी प्रभारी डाॅ रमेश चंद्रा को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। सीएमओ ने बताया कि शासन के निर्देश हैं कि आयुष्मान भारत के वार्ड को अलग से सजाते हुए इसमें सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाए, ताकि यहां पर भर्ती मरीजों को प्राईवेट हाॅस्पिटल से अच्छा महसूस हो।