The violence in the name of the Citizenship Amendment Act in the country's capital Delhi has now stopped. But there is still an atmosphere of panic on the streets of Delhi. By Thursday night the number of people killed in violence reached 39, while about 200 people were injured. At the same time, Tahir Hussain is already facing charges of instigating riots. Now a neighbor of Tahir Hussain says that his supporters kept firing and stoning for 8 hours. Neighbor alleged that supporters also ruined daughter's wedding ceremony
देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर हुई हिंसा अब थम गई है. लेकिन दिल्ली की सड़कों पर अभी भी दहशत का माहौल है.. गुरुवार रात तक हिंसा में मारे जाने वालों का आंकड़ा 39 तक पहुंच गया, जबकि करीब 200 लोग घायल हैं. वहीं ताहिर हुसैन पर दंगे भड़काने के आरोप पहले ही लग रहे हैं.. अब पूरे मामले पर ताहिर हुसैन के एक पड़ोसी का कहना है कि उसके समर्थक 8 घंटे तक करते रहे गोलीबारी और पत्थरबाजी करते रहे। पड़ोसी ने आरोप लगाया कि समर्थकों ने बेटी की शादी के समारोह को भी बर्बाद किया
#TahirHussain #TahirNeighbor #oneindiahindi