ताहिर हुसैन पर दिल्ली पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने उसके लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. पिस्टल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने इस बात को पता कराने के लिए पिस्टल को लैब में भेजा है कि इससे फायरिंग हुई थी या नहीं. इसके अलावा उसका मोबाइल भी बरामद किया है. दिल्ली पुलिस ने उसकी लाइसेंसी पिस्टल और 24 कारतूस जब्त किए हैं.