In Hinduism, vermilion is the identity of married women, which she employs as a symbol of good luck and happiness. It is believed that the husband's age increases by applying it. But do you know that a pinch of vermilion can also make you sick. Due to the heavy chemical present in it, it can prove to be dangerous for your skin.
हिंदू धर्म में सिंदूर विवाहित महिलाओं की पहचान होती है जिसे वो सौभाग्य और सुहाग के प्रतीक के तौर पर लगाती है। माना जाता है कि इसे लगाने से पति की उम्र बढ़ती है। लेकिन क्या आप जानते है मांग में भरा जाने वाला एक चुटकी सिंदूर आपको बीमार भी कर सकता है। इसमें मौजूद भारी केमिकल की वजह से आपकी स्किन के लिए खतरनाक साबित हो सकता हैं।
#SindoorSideEffects #SindoorHarmfulForHealth