'मैं जट यमला पगला दीवाना' सुनकर दीवाने हुए लोग, रास्ता रोक ड्राइवर से दोबारा बजवाया हॉर्न

Bulletin 2020-02-28

Views 11

भोपाल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप बिना मुस्कुराए नहीं रह पाएंगे। वीडियो में एक ट्रक के हार्न बजाते ही लोग खुशी से झूमने लगते हैं। वीडियो भोपाल के फेमस राजू टी स्टॉल के पास का है जहां ट्रक के हॉर्न ने एक्टर धर्मेंद्र पर फिल्माया गाना- मैं जट यमला पगला दीवाना बजाता है, बस फिर क्या वहां बैठे लोग ट्रक का रास्ता रोक लेते हैं और एक बार फिर वैसे ही हॉर्न बजाने के लिए एक बार और-एक बार और कहते दिखाई देते हैं। ट्रक ड्राइवर लोगों की फरमाइश पर फिर से- मैं जट यमला पगला दीवाना गाना बजाता है और लोग वाह-वाह कहने लगते हैं, हॉर्न सुनने के बाद लोगों की खुशी वाकई आपको भी खुश कर देगी। वहीं लोगों ने कहा कि हम शादी में डीजे को नहीं बल्कि इस ट्रक को ही बुलाएंगे। कुछ लोगों ने एक्टर धर्मेंद्र का नाम लिखकर भी वीडियो शेयर किया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS