कैराना। ऊंचागांव में पीएसी कैंप और गुज्जरपुर में फायरिंग रेंज के लिए जमीनों के बैनामे लटक गए हैं। पीएसी के कमांडेंट का पिछले करीब एक माह से इंतजार किया जा रहा है। कमांडेंट के गुरूवार को कैराना आने की संभावना थी, लेकिन वे नहीं आ सके। इसी के चलते बैनामों की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो पाई है। कैराना तहसील क्षेत्र के ऊंचागांव में पीएसी कैंप और गुज्जरपुर में फायरिंग रेंज बनाया जाना है। इसके लिए ऊंचागांव के 65 किसानों की 24.8697 हेक्टेयर भूमि के पांच व गुज्जरपुर के 22 किसानों की 6.8565 हेक्टेयर भूमि के दो बैनामे यानि कुल सात बैनामे पीएसी के कमांडेंट के नाम होने हैं। ये जमीन करीब 34 करोड रूपये में खरीदी जा रही है। इसके बैनामों की प्रक्रिया तेजी के साथ चल रही थी। अभिलेखों पर किसानों के हस्ताक्षर भी करा लिए गए थे। करीब एक माह पूर्व एक सप्ताह के अंदर बैनामे होने की उम्मीद थी। लेकिन, पीएसी के कमांडेंट का स्थानांतरण हो गया था। इसके बाद से ही बैनामों की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी है। पीएसी के कमांडेंट का कैराना में आने का इंतजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गुरूवार को पीएसी के कमांडेंट को बैनामों के लिए कैराना आना था, लेकिन वे नहीं आ सके। यही वजह रही कि बैनामे नहीं हो सके हैं। उधर, कानूनगो हरबीर सिंह ने बताया कि कमांडेंट को कैराना आना था। पीएसी कैंप की जमीनों के बैनामे होने थे। उनके द्वारा किसानों को बैनामे कराने को लाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था भी की गई थी, लेकिन कमांडेंट नहीं आए हैं।