The total number of billionaires in India has increased to 138. At the same time, this number will reach 170, including billionaires living abroad of Indian origin. In the year 2019, about 3 businessmen in India joined the rich list with a capital of 1 billion dollars every month. This list also includes Mukesh Ambani, the richest person in Asia and India. An interesting figure has emerged regarding the wealth of Ambani.
भारत में कुल अरबपतियों की संख्या 138 हो गई है। वहीं, भारतीय मूल के विदेश में रह रहे अरबपतियों को मिलाकर ये संख्या 170 पहुंच जाएगी। साल 2019 में भारत में हर महीने करीब 3 कारोबारी 1 अरब डॉलर की पूंजी वाले अमीरों की लिस्ट में शामिल हुए। इस लिस्ट में एशिया और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी भी शामिल हैं। अंबानी की दौलत को लेकर एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है।
#RelianceIndustries #MukeshAmbani #WorldRichList