कटनी-गर्भवती महिला को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर। महिला की मोके पर हुई मौत। कुठला थाना के पहरुआ मंडी की घटना। सुबह 9 बजे एक दर्दनाक घटना में दुनिया न देख पाने वाले नवजात एवं महिला कीर्ति मौर्य की मोके पर मौत हो गई। परिजनों के बताये अनुसार सुबह घर से पति-पत्नी सोनोग्राफी के लिये डॉक्टर के पास जा रहे थे, घर के कुछ दूरी पर पहुचने पर इंद्रानगर की ओर से मौत बनकर आ रहा ट्रक रौंद कर निकल गया। लोगों का झुंड देख ड्राईवर मोके से फरार हो गया। लोगों ने पुलिस को सूचने दी और कुठला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पीएम के लिए भेजा।