Kashvee Gautam, the captain of Chandigarh women's U-19 team, achieved the rare feat of taking all 10 wickets in a women's U-19 domestic one-day match against Arunachal Pradesh in Kadapa on Tuesday. It included a hat-trick after she had also top-scored with 49 for her team, eventually leading her team to a 161-run victory. She became the first Indian bowler to take all 10 wickets in a limited-overs match.
महिला क्रिकेट में एक भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा कारनामा किया है. सभी दस विकेट इस खिलाडी ने चटकाए हैं. जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है. खिलाड़ी का नाम है काशवी गौतम. जी हाँ, काशवी गौतम ने इतिहास रचते हुए घरेलू क्रिकेट में सभी दस विकेट चटका लिए. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने महज 12 रन देकर ये कारनामा किया. आंध्र प्रदेश में खेले जा रहे वीमेंस अंडर 19 वनडे मैच में काशवी गौतमने अकेले ही पूरी टीम को समेट दिया. चंडीगढ़ टीम की तेज गेंदबाज और कप्तान काशवी गौतम ने अरुणाचल प्रदेश की टीम के खिलाफ कहर बरपाया. हैरानी की बात तो ये रही किशवी ने एक दो नहीं, बल्कि विरोधी टीम के सभी 10 विकेट चटका दिए, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी.
#KashveeGautam #Chandigarh #BCCI