India's premier domestic T20 tournament, the Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 has started in grand fashion with fans already being treated with some glorious cricketing action. In just four days since its commencement, the competition has seen some sensational knocks and outstanding bowling spells. On Wednesday, one such incredible bowling spell was displayed by Rajasthan spinner Rahul Chahar who bagged a fifer and ensured that his side beat Madhya Pradesh by 10 runs and secured their second consecutive win.
राहुल चाहर, मुंबई इंडियंस का वो लेग स्पिनर जो अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचा देता है. आईपीएल में इनकी शानदार गेंदबाजी तो हम लोगों ने खूब देखी है. पर अब राहुल चाहर की शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा हम लोग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी देख रहे हैं. राजस्थान के इस लेग स्पिनर ने मध्य प्रदेश के खिलाफ महज 14 रन देकर 5 विकेट झटके. चाहर ने अपने फाइव विकेट हॉल में हैट्रिक भी झटकी. राहुल चाहर के इस तूफानी गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान ने मध्य प्रदेश को 10 रनों से हरा दिया, जबकि उसने 20 ओवर में महज 147 रन ही बनाए थे. राजस्थान की जीत में महिपाल लोमरोर ने भी अपना योगदान दिया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 27 गेंदों में 51 रन ठोके.
#RahulChahar #MadhyaPradesh #SyedMushtaqAli