गोण्डा -अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है राजकीय पशु चिकित्सालय

Bulletin 2020-02-25

Views 6

गोण्डा । करीब 65 वर्ष पूर्व बना राजकीय पशु चिकित्सालय आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है ।कर्मचारियों व सुविधाओं का अभाव के होने के बावजूद चिकित्सालय पर तैनात चिकित्सक पशुपालकों को अच्छी सुविधा देने का दावा कर रहे हैं । मंडल मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर दूर गोंडा बहराइच मार्ग पर ब्लॉक मुख्यालय रुपईडीह पर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय का निर्माण वर्ष 1954 में हुआ था। जिसमें 89 ग्राम पंचायतों के 155 राजस्व गांव के लाखों पशुपालकों के पशुओं की देखरेख की जिम्मेदारी यहां के चिकित्सकों पर है ।इस चिकित्सालय में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरपी यादव व स्वीपर विनोद कुमार शुक्ल की तैनाती है ।जबकि यहां फार्मेसिस्ट, ड्रेसर व एक स्वीपर का पद कई वर्षों से  रिक्त चल रहा है। इस चिकित्सालय पर आज तक इंडिया मार्का हैंड पंप व शौचालय नहीं बन सका जिससे कर्मचारियों वहा यहां आने वाले पशुपालकों को पेयजल की भारी समस्या का सामना करना पड़ता है यही नहीं यह भवन भी काफी जर्जर हो चुका है जिसके छत का प्लास्टर टूट कर गिर रहा है जिससे इसके नीचे बैठने में भी काफी समस्या हो रही है ।सबसे अधिक समस्या तो बरसात के दिनों में होती है ।जब चिकित्सालय परिसर के में चारों तरफ जलभराव हो जाता है तथा छत के ऊपर से पानी टपकता है। जिससे अभिलेखों के रखरखाव में समस्या होती है ।इस संबंध में राजकीय पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ आरपी यादव ने बताया कि छत की मरम्मत इंडिया मार्का हैंड पंप लगवाने व शौचालय बनवाने के लिए विभागीय अधिकारियों से कई बार कहा गया परंतु बजट के अभाव में कार्य पूरा नहीं हो सका और सभी को इन सुविधाओं से महरूम होना पड़ रहा है l ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS