झाँसी -जिला मंत्री बनने पर दी गई बधाई पहनाई गई फूल मालायें झाँसी जनपद के एरच नगर मे भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अमित चौरसिया को झाँसी जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी बनाये जाने पर नगर के भाजपा कार्यकर्ताओ एवं अन्य लोगो द्वारा एरच नगर के मैन बाजार रामलीला मंच पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे युवा नेता अमित चौरसिया को जिला मंत्री बनने पर लोगो द्वारा बधाईया दी गई और फूल मालाएं पहनाई गई और अमित चौरसिया द्वारा सभी लोगो का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया गया इस अवसर पर पूर्व चेयर मैन संकर लाल वर्मा, भागीरथ कुशवाहा,डॉ रमेश बुधौलिया, दिनेश झा, विनोद रायकवार, जानकी कुशवाहा, रंजीत, महेश रायकवार, प्रवीण बुधौलिया, अरुण सोनी,लवलेश पाठक, सतेंद्र दुवे, जयगोपाल केवट, वीर सिंह, अनुरुद्ध सिंह, हैप्पी दिवाकर, संदीप घोसी, प्रीतम शाक्यवार, अंकित दिवाकर, आदि कई लोग उपस्थित रहे !